
पिछले एक महीने के दौरान खाद्य तेलों में 20% की गिरावट, सरकार ने कहा- घरेलू उपभोग और उत्पादन में है काफी अंतर
ABP News
उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा कि पाम ऑयल की कीमत 19 फीसदी गिरावट के साथ 115 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके साथ ही, सूर्यमुखी तेल की कीमत में 16 कमी के साथ यह 157 रुपये प्रति किलो हो गया.
देश में एक तरफ जहां खुदरा मुद्रा स्फीति दर में मई के महीने में काफी बढ़ोतरी हुई और यह पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा थी तो वहीं खाद्य तेलों में कमी आई है. उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से बुधवार को कहा गया कि पिछले एक महीने के दौरान खाद्य तेल की कीमतों की कुछ निश्चत कैटगरी में 20 फीसदी तक गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि पाम ऑयल की कीमत 19 फीसदी गिरावट के साथ 115 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसके साथ ही, सूर्यमुखी तेल की कीमत में 16 कमी के साथ यह 157 रुपये प्रति किलो हो गया.More Related News