
पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को लिखा पत्र, जनगणना में ओबीसी की गणना करने की मांग
The Wire
मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था. सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी की अध्यक्षता में ओबीसी समुदाय के उप-वर्गीकरण के लिए एक आयोग का गठन किया गया है, ताकि कमजोर वर्गों तक आरक्षण की पहुंच बढ़ाई जा सके.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से आग्रह किया है कि वे भारत की अगली जनगणना-2021 के दौरान देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनसंख्या पर डेटा इकट्ठा करें. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में आयोग के सचिव आनंद त्रिपाठी ने बीते गुरुवार को सामाजिक न्याय मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका अभी लंबित है. इसे लेकर आयोग ने कहा कि ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय’ को इस याचिका का समर्थन करना चाहिए. मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था. सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जी. रोहिणी की अध्यक्षता में ओबीसी समुदाय के उप-वर्गीकरण के लिए एक आयोग का गठन किया गया है, ताकि कमजोर वर्गों तक आरक्षण की पहुंच बढ़ाई जा सके.More Related News