![पिच पर गिरे हुए बल्लेबाज का गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, मदद के नाम की ऐसी हरकत- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-05/5dio21mg_hampshire-pacer-keith-barke_625x300_19_May_21.jpg)
पिच पर गिरे हुए बल्लेबाज का गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, मदद के नाम की ऐसी हरकत- Video
NDTV India
County Championship 2021: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा नजारे देखने को मिलते हैं जो हैरान कर जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा काउंटी चैंपियनशिप (county championship) में मिडिलसेक्स और हैम्पशर के बीच मैच के दौरान देखने को मिला. जब गेंदबाज ने क्रीज पर गिरे बल्लेबाज का मजाक उड़ा दिया
County Championship 2021: क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा नजारे देखने को मिलते हैं जो हैरान कर जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा काउंटी चैंपियनशिप (county championship) में मिडिलसेक्स और हैम्पशर के बीच मैच के दौरान देखने को मिला. जब गेंदबाज ने क्रीज पर गिरे बल्लेबाज का मजाक उड़ा दिया. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में मिडिलसेक्स के निक गुबिंस ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. मैच के दौरान हैंपशर के तेज गेंदबाज केथ बार्कर ने उनके साथ मजाक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि निक ने रन लेने के लिए दौड़ लगाई और तेजी से दूसरा रन लेने के लिए भागे. तभी नॉन स्ट्राइक पर पहुंचने के बाद जैसे ही वो दूसरे रन के लिए भागने की कोशिश की, वैसे ही वो क्रीज पर फिसल गए और वहीं गिर गए.More Related News