
पिआजिओ इंडिया 2021 के अंत तक तैयार कर सकती है 100 EV एक्सपीरियंस सेंटर
NDTV India
कंपनी के एप इलेक्ट्रिक ब्रांड के अंतर्गत EV एक्सपीरियंस सेंटर पिआजिओ के सामान्य इंजन वाले वाहन बेचने की मौजूदा डीलरशिप से अलग होंगे. पढ़ें पूरी खबर...
पिआजिओ व्हीकल्स प्रा. लि. इंडिया देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 खास ऐक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करने का प्लान बना रही है. कंपनी के एप इलेक्ट्रिक ब्रांड के अंतर्गत EV एक्सपीरियंस सेंटर पिआजिओ के सामान्य इंजन वाले वाहन बेचने की मौजूदा डीलरशिप से अलग होंगे. नए EV एक्सपीरियंस सेंटर्स को अलग किस्म से तैयार किया जाएगा जहां डिजिटल माध्यम से ग्राहकों को कंपनी के इलेक्ट्रिक तीन-पहिया और तकनीक की जानकारी दी जाएगी. कंपनी ने भारत में पहले ही ऐसे कुछ 10 सेंटर्स बनाए हैं और मार्च 2021 तक कंपनी 20 और केंद्र खोलने वाली है. इस साल के अंत तक पिआजिओ 100 केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.More Related News