![पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा के पिता महावीर नरवाल कौन थे?](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F0bb7b514-a029-4509-9aed-348c5542cb43%2FMahavir_Narwal_Twitter_Final.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा के पिता महावीर नरवाल कौन थे?
The Quint
mahavir narwal: पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट और UAPA आरोपी नताशा नरवाल के पिता महावीर नरवाल का निधन हो गया है, महावीर कौन थे और नताशा कौन हैं, father of pinjra tod activist and uapa accused natasha narwal dies, who was mahavir narwal
पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट नताशा नरवाल के पिता महावीर नरवाल का निधन हो गया है. महावीर ने 9 मई को रोहतक में आखिरी सांस ली. इस दौरान नताशा उनके साथ नहीं थी क्योंकि वो पिछले साल मई से जेल में बंद हैं. नताशा पर UAPA लगाया गया है. महावीर नरवाल की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई.नताशा ने अपने पिता से मिलने के लिए अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की थी. इस पर 10 मई को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. हालांकि, उससे पहले ही 9 मई को महावीर नरवाल ने दम तोड़ दिया. 71 वर्षीय महावीर 3 मई से कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें डायबिटीज थी, जिसकी वजह से नरवाल की हालत और बिगड़ गई थी.कौन थे महावीर नरवाल?महावीर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवाद) के वरिष्ठ सदस्य थे. साथ ही वो एक वैज्ञानिक भी थे. महावीर नरवाल हिसार की CCS हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से बतौर वरिष्ठ वैज्ञानिक रिटायर हुए थे.महावीर हरियाणा में पीपल्स साइंस मूवमेंट और ज्ञान-विज्ञान आंदोलन की शुरुआत से ही उसके साथ जुड़े हुए थे. पिंजरा तोड़ ने अपने बयान में कहा कि महावीर नरवाल आखिर तक प्रगतिवादी राजनीति में शामिल और उसके लिए प्रतिबद्ध रहे. महावीर इमरजेंसी के समय विरोध-प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए जेल भी जा चुके थे.पिछले साल नताशा की गिरफ्तारी के बाद मीडिया इंटरव्यू और पब्लिक इवेंट्स में महावीर नरवाल ने कई बार कहा था कि उन्हें अपनी बेटी, उसकी हिम्मत और उसके सिद्धांतों पर 'गर्व' है.एक्टिविस्ट हर्ष मंदार ने अपने ट्वीट में लिखा कि महावीर ने कहा था, "मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बेटी इतने लंबे समय जेल में न रहे कि आखिरी बार मेरा चेहरा भी न देख पाए." आखिर में उनकी ये बात सच हो गई.नताशा नरवाल कौन हैं?नताशा नरवाल पिंजरा तोड़ एक्टिविस्ट और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की छात्र हैं. उन्हें पिछले साल 23 मई को CAA के खिलाफ हुए जाफराबाद प्रदर्शन में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था. नरवाल के साथ पिंजरा तोड़ की दूसरी एक्टिविस्ट देवांगना कालिता को भी गिरफ्तार किया गया था.हालांकि, अगले दिन ही उन दोनों को जमानत मिल गई थी. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद क्राइम ब्रांच की SIT ने नताशा और देवांगना को हत्या, दंगा और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. फिर 29 मई ...More Related News