पिंक सिटी में बनेगा दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या होगा खास
ABP News
जयपुर में बनने वाले इस स्टेडियम में 75 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. यह स्टेडियम दो चरणों में बनाया जाएगा. इसका ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है.
Third Largest Cricket Stadium: पिंकी सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. इस स्टेडियम में 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्थान क्रिकेट संघ को इस विशालकाय स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित कर दी है. यह स्टेडियम चोंप गांव में दिल्ली रोड पर बनाया जाएगा. इसके बनने के बाद भारत में दुनिया का पहला और तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का रिकॉर्ड बन जाएगा. जानिए क्या होगा खासजयपुर के इस नए स्टेडियम में 75,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसे दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण के तहत 45,000 लोगों की क्षमता के साथ इसका निर्माण किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में इसकी क्षमता में 30,000 का विस्तार किया जाएगा. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि स्टेडियम का निर्माण लगभग 100 एकड़ जमीन पर होगा और 2.5-3 साल में लगभग 650 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा होगा.More Related News