
पिंक साड़ी में घूम रहीं Kiara Advani का Sidharth Malhotra ने पकड़ लिया अचानक हाथ, प्यार से देखती रह गईं एक्ट्रेस!
ABP News
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों गाने 'राता लम्बियां लम्बियां' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.
Sidharth Malhotra and Kiara Advani in Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह (Shershaah) को लकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में गानों और ट्रेलर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी चर्चा में हैं. इन दिनों फिल्म के प्रमोशन जारी हैं और यहां भी दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों शेरशाह के गाने 'राता लम्बियां लम्बियां' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)More Related News