
पिंक बॉल से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? यहां जानिए
ABP News
भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डे-नाइट होगा. यह पिंक बॉल से खेला जाएगा.
भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें लाल की जगह पिंक गेंद से क्रिकेट खेला जाता है. अब तक टीम इंडिया ने इस पिंक गेंद से महज तीन टेस्ट खेले हैं. इनमें उसे दो में जीत और एक में हार मिली है.
पहला पिंक बॉल टेस्टटीम इंडिया ने साल 2019 के नवंबर में अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की चुनौती थी. इस मैच में बांग्ला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में बांग्ला टीम महज 106 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने कप्तान कोहली के शतक की बदौलत 347 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी थी और 195 रन पर ऑलआउट होकर पारी और 46 रन से हार गई थी.