
पिंक टॉप और डेनिम स्कर्ट में सात समंदर पार दिखा Priya Prakash Varrier का ऐसा अंदाज़, वायरल हुईं तस्वीरें
ABP News
2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) द्वारा किया गया विंक एक्ट काफी फेमस हुआ था.
Priya Prakash Varrier Vacation Photos: प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) जो आज से कुछ समय पहले अपने विंक एक्ट के चलते सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं, एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. आपको बता दें कि साल 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में प्रिया द्वारा किया गया विंक एक्ट काफी फेमस हुआ था. इस एक्ट के ऊपर एक समय ढ़ेरों मीम्स और फनी वीडियो बने थे. बहरहाल, इनदिनों प्रिया अपने विंक एक्ट के चलते नहीं बल्कि मास्को, रशिया में छुट्टियां मनाने के चलते सुर्ख़ियों में हैं. A post shared by Priya Prakash Varrier💫 (@priya.p.varrier)More Related News