
पिंक कलर के लिए नहीं है Alia Bhatt के प्यार की कोई सीमा, अलग-अलग आउटफिट में दिखा रही हैं नया अंदाज़
ABP News
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड हसीना आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को पिंक कलर से कुछ ज्यादा ही प्यार है, उनका सोशल मीडिया देख कर तो यही लगता है...
हर किसी का पसंदीदा रंग होता है जिसे वो बार-बार पहनना पसंद करता है. लगता है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को पिंक से प्यार है और इस बात के हमारे पास काफी सबूत हैं. वैसे तो हर लड़की को पिंक कलर पसंद होता है. फिल्मों की बात हो, रेड कार्पेट पर, वेस्टर्न हो या इंडियन वियर आलिया का पसंदीदा रंग पिंक ही है. आलिया को बार-बार इसी शेड में देखा गया है. अपने ऑफ-ड्यूटी लुक्स के लिए भी, आलिया इस शेड को काफी पहनना पसंद करती हैं. हर बार ब्राइट फ्यूशिया गुलाबी रंग को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया. A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)More Related News