![पालघर के चिंचणी बीच पर मस्ती करने गया शख्स शराब के नशे में पुलिस से भिड़ा, मारपीट का वीडियो वायरल](https://c.ndtvimg.com/2021-07/hrn18hno_man-clashed-with-the-police_625x300_12_July_21.jpg)
पालघर के चिंचणी बीच पर मस्ती करने गया शख्स शराब के नशे में पुलिस से भिड़ा, मारपीट का वीडियो वायरल
NDTV India
कोरोना की वजह से समूचे महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार को कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके बावजूद कई नागरिक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा कर पर्यटन क्षेत्रों में मौजमस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं और कोरोना के नियमों का उल्लंघन भी खूब कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के पालघर क चिंचणी बीच पर शराब के नशे में एक युवक ने पुलिस के साथ मारपीट की. पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पर्यटक शराब के नशे में पुलिसवालों से भिड़ता दिखाई दे रहा है. ये वाकया रविवार का है. दरअसल, कोरोना की वजह से समूचे महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार को कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. इसके बावजूद कई नागरिक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा कर पर्यटन क्षेत्रों में मौजमस्ती करने के लिए पहुंच रहे हैं और कोरोना के नियमों का उल्लंघन भी खूब कर रहे हैं. कई बार ऐसे लोगों को रोकने पर ये लोग पुलिस से लड़ाई करने लगते हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.More Related News