पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले ऑल पार्टी मीटिंग आज, PM मोदी भी होंगे शामिल
Zee News
सोमवार से पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) का आग़ाज़ होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगा.
नई दिल्ली: पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) कल से आग़ाज़ होने जा रहा है. इसके मद्देनज़र आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है. हुकूमत ने सुबह 11 बजे और लोकसभा अध्यक्ष ने शाम चार बजे लोकसभा में तमाम पार्टियों के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. वज़ीरे आज़म मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में हुकूमत विपक्षी पार्टिोयों से मानसून सेशल को ठीक तरीके से चालाने के लिए हिमायत मांगेगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी जमातों इस बैठक में शामिल होने के लिए दावतनामा भेजा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर हुकूमत को घेर सकता है विपक्ष सोमवार से पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) का आग़ाज़ होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान विपक्ष महंगाई, तेल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना के टीकों की कमी, किसान आंदोलन, राफेल डील, भ्रष्टाचार और कौमी सिक्योरिटी जैसे मुद्दों को लेकर हुकूमत को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सरकार की कोशिश रहेगी कि इस सेशल में तीन अध्यादेशों समेत कुल 23 बिल पास करवाए. इनमें में 17 नए बिल हैं.More Related News