पार्टी, झगड़ा और मर्डर... दिल दहला देगी एक लड़की के कत्ल की ये खौफनाक कहानी
AajTak
पार्टी में हुए झगड़े के बाद लड़का-लड़की की एक जोड़ी एक सफेद रंग की एसयूवी में बैठ जाते हैं. और वो अपनी गाड़ी पीछे करने लगते हैं. देख कर लगता है कि शायद दोनों वहां से चले जाना चाहते हों. लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
Uma Suthar Murder Case: दिल दहला देने वाली ये कहानी जयपुर की है. वही जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है. वहां कुछ दोस्तों में आपस में बहस हो गई. इसी बीच एक लड़की ने कुछ ऐसा कह दिया, जो कुछ लड़कों को बहुत बुरा लग गया. इसी के बाद उन लड़कों ने एक अजीब फैसला किया. उन लोगों ने उस लड़की को मारने का इरादा कर लिया. और उन्होंने लड़की को खत्म करने का जो तरीका चुना, वो अपने आप में बेहद करनेवाला है. ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद लड़ाई झगड़े की तस्वीरें जो सीसीटीवी की तस्वीरें सामने आई हैं, वो जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके की हैं. वक़्त था मंगलवार सुबह 5 बजे. वहां गिरधर मार्ग पर मौजूद एक रेस्टोरेंट के सामने उस वक्त कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे. वो एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं. जबकि मौके पर मौजूद कुछ लड़कियां आपस में लड़ रहे लोगों को रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं.
SUV ने लड़का-लड़की को उड़ाया इस लड़ाई झगड़े के कुछ ही देर बाद लड़का-लड़की की एक जोड़ी वहां खड़ी एक सफेद रंग की एसयूवी में बैठ जाते हैं. और वो अपनी गाड़ी पीछे करने लगते हैं. देख कर लगता है कि शायद दोनों वहां से चले जाना चाहते हों. लेकिन अगले ही पल जो कुछ होता है, उसकी तस्वीरें रौंगटे खड़े करने वाली हैं. एसयूवी को पीछे लेने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठे लोग आगे निकलने लगते हैं, अब तक उनसे लड़ रहे लोग गाड़ी के सामने आ कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.
आम तौर पर ऐसे किसी सिचुएशन में लोग गाड़ी रोक देते हैं, ताकि गाड़ी के सामने आने वाले शख्स को कोई नुकसान ना हो. लेकिन यहां उल्टा ही होता है. एसयूवी चला रहा शख्स पूरी ताकत से एक्सीलेटर दबा देता है और फिर गाड़ी सामने खड़ी लड़का-लड़की की जोड़ी को उडा़ती हुई आगे निकल जाती है.
सड़क पर पड़े तड़पते रहे घायल लड़का-लड़की वो मंजर खौफनाक था. सीसीटीवी की उन तस्वीरों को देखकर ये साफ था कि एसयूवी की टक्कर से उसके सामने खड़ा लड़का जहां छिटक कर गाड़ी के बगल में जाकर गिरता है, वहीं लड़के के साथ गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रही लड़की, सीधे गाड़ी के पहियों तले आ जाती है और बुरी तरह कुचली जाती है. इस वारदात के कुछ देर बाद तक तो लोगों को समझ में नहीं आता कि आखिर ये क्या हो गया?
और गाड़ी की चपेट में आने वाली लड़का-लड़की की जोड़ी सड़क पर पड़ी-पड़ी तड़पती रहती है. हद देखिए कि दोनों को कुचलने वाली गाड़ी में सवार लोग भी थोड़ी ही देर बाद वहां लौट कर आते हैं और मामले को समझने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर कुछ ही देर बाद वहां से फरार हो जाते हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.