'पार्टी जमीन पर काम करती दिखाई दे' : BJP ने कोरोना काल में पार्टी नेताओं के गायब होने के बीच दिया निर्देश
NDTV India
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) का पत्र ऐसे वक्त आया है, जब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के जमीन पर न दिखने को लेकर आलोचना हो रही है.
BJP ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना की इस दूसरी लहर (Covid pandemic) के दौरान पीड़ित लोगों के दुख-दर्द को बांटने और सेवा करने की बात याद दिलाई है. ऐसा करते हुए जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत भी दी है. दरअसल, पार्टी नेता दूसरी लहर के दौरान गायब होने को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं. ऐसे में बीजेपी इस खामी को दूर करने की कवायद में जुट गई है. बीजेपीशासित सभी राज्यों को पत्र लिखते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) के नेतृत्व वाली सरकार के 7 साल पूरे होने पर किसी भी कार्यक्रम या जश्न से बचा जाए.More Related News