पार्किंग में बवाल, महिला ने 5 मिनट में पेमेंट नहीं किया, तो थमा दिया 2 लाख का जुर्माना
AajTak
ब्रिटेन में एक महिला को अपनी कार पार्किंग के लिए समय पर पेमेंट न कर पाना भारी पड़ गया. रोजी हडसन नाम की महिला पर 2 लाख रुपये (£1,906) का जुर्माना ठोक दिया गया. ये घटना डर्बी की है, जहां रोजी का दावा है कि मोबाइल नेटवर्क खराब होने की वजह से वह समय पर पार्किंग शुल्क नहीं चुका पाईं.
ब्रिटेन में एक महिला को अपनी कार पार्किंग के लिए समय पर पेमेंट न कर पाना भारी पड़ गया. रोजी हडसन नाम की महिला पर 2 लाख रुपये (£1,906) का जुर्माना ठोक दिया गया. ये घटना डर्बी की है, जहां रोजी का दावा है कि मोबाइल नेटवर्क खराब होने की वजह से वह समय पर पार्किंग शुल्क नहीं चुका पाईं.
सिग्नल की परेशानी बनी मुसीबत रोजी ने बताया कि पार्किंग के बाद उन्होंने तुरंत पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल सिग्नल कमजोर था. इस वजह से उन्हें नेटवर्क ढूंढने के लिए यहां-वहां जाना पड़ा. जब तक उन्होंने पेमेंट किया, तब तक Excel Parking Ltd ने उनके खिलाफ 10 नोटिस भेज दिए.
5 मिनट का नियम बना सिरदर्द कार पार्किंग कंपनी का कहना है कि जो भी उनके पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करता है, उसे पांच मिनट के भीतर शुल्क चुकाना अनिवार्य है. रोजी का कहना है कि यह नियम पूरी तरह से अव्यवहारिक है. उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए कहा, 'यह नियम बेहद अजीब है. अगर कोई व्यस्त मां अपने बच्चों को संभाल रही हो और मशीन काम न कर रही हो, तो क्या करें?'
हर दिन भरा पार्किंग शुल्क, फिर भी नोटिस रोजी ने बताया कि वह फरवरी 2023 से इस पार्किंग का इस्तेमाल कर रही थीं. मशीन खराब होने के चलते वह हर दिन ऐप के जरिए भुगतान करती थीं. एक दिन उन्हें £100 (10,000 रुपया) का नोटिस मिला. रोजी ने कंपनी से संपर्क किया, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई. मजबूरी में उन्होंने जुर्माना भर दिया.हालांकि, इसके बाद उन्हें 9 और नोटिस मिले. हर नोटिस पर £100 के जुर्माने के साथ 'डेट रिकवरी चार्ज' और 8% वार्षिक ब्याज जोड़ा गया.
पार्किंग कंपनी ने दिया बयान
Excel Parking के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे कार पार्क पर साफ लिखा है कि यह 'Pay on Entry' सुविधा है. 5 मिनट के भीतर भुगतान करना अनिवार्य है. यह नियम पार्किंग के दुरुपयोग को रोकने के लिए है. मिस हडसन ने नियमों का पालन नहीं किया, इसलिए वह खुद अपनी परेशानी की जिम्मेदार हैं. कंपनी ने यह भी दावा किया कि रोजी ने हर बार पेमेंट करने में 14 से 190 मिनट का समय लिया, जो औसतन एक घंटे का होता है.यह मामला अब 6 महीनों के भीतर कोर्ट में सुना जाएगा. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस नियम की आलोचना करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बता रहे हैं.
Jaguar Type 00 EV: 770 किमी की रेंज... 15 मिनट में चार्ज! जगुआर ने पेश की 5 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक कार
Jaguar Type 00 EV जगुआर की पहली कार होगी जो EV-स्पेशल 'JE' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जिसका इस्तेमाल ये ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगा. 5 मीटर लंबी ये इलेक्ट्रिक कार अगले साल के अंत तक ग्लोबल डेब्यू करेगी.
हमारे आसपास कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम रील्स या शॉर्ट वीडियो देखते हुए घंटों बर्बाद कर देते हैं और उन्हें इसका एहसास भी नहीं होता. ज्यादातर रील्स में ऐसा कंटेंट होता है जिसका कोई खास मतलब नहीं होता. वक्त को पूरी तरह से बर्बाद करने का बेहतरीन ऑप्शन होता है. ऐसे आपने कभी सोचा रील्स शॉर्ट वीडियो को लगातार देखने की ऐसी आदत को क्या कहा जाता है? इसके लिए क्या शब्द है.
OnePlus 13 Launch Date: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जल्द ही कई नए डिवाइस लॉन्च होने वाले हैं. वनप्लस ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है. ये स्मार्टफोन चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो गया है. कंपनी अब इसे भारत समेत दूसरे बाजार में लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स.
देश में कोरोना संकट के दौरान ऑनलाइन क्लासेस की काफी चर्चा हुई थी. इसी दौरान कई ऐसे शिक्षक भी सामने आए, जो सोशल मीडिया पर स्टार बन गए. लेकिन इस अनोखी राह में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई.अब शिक्षक भी अपने ऑनलाइन क्लासेस के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने लगे हैं.