पारंपरिक वेश-भूषा में झूला झूलते दिखे शशि थरूर, वीडियो पोस्ट कर दी ओणम की बधाई
NDTV India
केरल में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच, राज्य सरकार ने वर्चुअल मोड पर ओणम समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसका वर्चुअल उत्सव औपचारिक रूप से 14 अगस्त को शुरू हुआ था.
केरलवासियों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख उत्सव ओणम पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने झूले की परंपरा में भाग लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. आज 10 दिवसीय उत्सव का सबसे शुभ दिन 'थिरुवोनम' है, जो महान राजा महाबली की केरल में वार्षिक घर वापसी के जश्न में मनाया जाता है.More Related News