![पायलट को दिल का दौरा पड़ने पर नागपुर में उतरा बांग्लादेश का विमान, 126 यात्री थे प्लेन में सवार](https://c.ndtvimg.com/2020-03/7p3ui1c_aeroplane-generic-afp_625x300_27_March_20.jpg)
पायलट को दिल का दौरा पड़ने पर नागपुर में उतरा बांग्लादेश का विमान, 126 यात्री थे प्लेन में सवार
NDTV India
बांग्लादेश विमानन कंपनी बिमान के विमान में पायलट को दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे आपात स्थिति में नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. बाद में 11 घंटे बाद विमान ने बांग्लादेश के लिए उड़ान भरी. विमान में 126 यात्री सवार थे.
पायलट को दिल का दौरा पड़ने के कारण आपात स्थिति में नागपुर हवाईअड्डे (Nagpur Airport) पर उतरे बिमान (Biman) बांग्लादेश (Bangladesh) विमानन कंपनी के विमान ने 11 घंटे बाद ढाका के लिए उड़ान भरी, लेकिन पायलट की स्थिति अब भी गंभीर है और उसका यहां एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. ढाका से मस्कट जा रहे इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे. विमान चालक को दिल का दौरा पड़ने के कारण विमान को शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर नागपुर में आपात स्थिति में उतारा गया था.More Related News