![पापा Saif Ali Khan का हाथ पकड़े Taimur तो गोद में नन्हे Jeh को उठाए Kareena Kapoor, मालदीव से सामने आई परफेक्ट फैमिली फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/d31beffa5872fd8cecb597c09cb7b70d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पापा Saif Ali Khan का हाथ पकड़े Taimur तो गोद में नन्हे Jeh को उठाए Kareena Kapoor, मालदीव से सामने आई परफेक्ट फैमिली फोटो
ABP News
शाम के समय सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे तैमूर (Taimur) का हाथ पकड़े समंदर किनारे रेत पर चल रहे हैं तो वहीं उनके पीछे करीना कपूर (Kareena Kapoor) नन्हे जेह (Jeh) को गोद में उठाए नजर आ रही हैं.
Kareena Kapoor Birthday Celebration Photos: करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों मालदीव में परिवार संग वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. कुछ समय पहले ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बर्थडे मनाने करीना मालदीव पहुंची थीं और अब करीना का बर्थडे भी उन्होंने वहीं पर सेलिब्रेट किया. जहां से करीना काफी शानदार फोटो शेयर कर चुकी हैं. अब ताजा तस्वीर में दिखी है उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक. ये तस्वीर एक परफेक्ट फैमिली पिक है. जिसमें शाम के समय सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बेटे तैमूर (Taimur) का हाथ पकड़े समंदर किनारे रेत पर चल रहे हैं तो वहीं उनके पीछे करीना कपूर नन्हे जेह (Jeh) को गोद में उठाए नजर आ रही हैं. लेकिन इस तस्वीर को हाई लाइट कर रहा है आगे से लिखा हैप्पी बर्थडे.
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)