पापा को याद कर आज भी रोते हैं रणबीर कपूर! दो साल से फोन पर लगा रखी है ऋषि कपूर की तस्वीर
ABP News
Neetu Kapoor Remembers Rishi Kapoor : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को गुज़रे हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन उनकी यादें, उनकी बातें, उनकी फिल्में और वो मुस्कुराता हुआ चेहरा आज भी लोगों के ज़हन में उतरा हुआ है.
Neetu Kapoor On Rishi Kapoor : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को गुज़रे हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन उनकी यादें, उनकी बातें, उनकी फिल्में और वो मुस्कुराता हुआ चेहरा आज भी लोगों के ज़हन में उतरा हुआ है. हाल ही में ऋषि कपूर की डेथ एनिवर्सी पर उनके फैंस और परिवारवालों ने उन्हें फिर से याद किया. इस मौके पर नीतू कपूर भी भावुक नज़र आईं. न्यूज़ 18 से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वो औ उनका परिवार ऋषि कपूर को मिस ना करता हो.
एक्ट्रेस ने कहा, 'शुरुआत के 6 महीने हमारे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे थे. हम लोग बहुत रोए. लेकिन जिंदगी आगे चलती रहती है. मैं हर वक्त रो नहीं सकती, घर पर नहीं बैठ सकती. हम सबको आगे बढ़ना होता है. हम अब भी उन्हें हर रोज़ याद करते हैं.' रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए नीतू कपूर ने बताया, 'रणबी उन्हें बहुत मिस करता है. उसके मोबाइल के स्क्रीनसेवर में अब भी ऋषि कपूर की फोटो ही लगी हुई है. कभी- कभी मैं उसकी आंखों में आंसू देखती हूं. लेकिन वो ख़ुद को हमेशा मज़बूत बनाए रखता है.'