पापा ऑटो चलाकर 60 रुपये रोज देते थे...Mohammed Siraj ने संघर्ष के दिनों को किया याद, विराट के सरप्राइज को बताया स्पेशल
ABP News
Mohammed Siraj On Virat Kohli: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक किस्सा भी शेयर किया.
Mohammed Siraj On Virat Kohli And Struggle Days: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि उनके पिता एक ऑटो चालक थे, जो उन्हें हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम जाने के लिए सिर्फ 60 रुपये प्रतिदिन देते थे. सिराज वहां मैच सीखने के लिए जाते थे. सिराज को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मेगा नीलामी से पहले बरकरार रखा था. उन्होंने शुक्रवार को आरसीबी पॉडकास्ट में कहा कि आईपीएल ने उन्हें प्रसिद्धि दी और उन्हें सामाजिक दायरे में रहने के तरीके को सिखाया.
उन्होंने कहा, "जब मैं स्टेडियम में अभ्यास के लिए जाता था, तो मेरे परिवार ने उस दौरान काफी संघर्ष किया था. मेरे पास केवल एक प्लेटिना (मोटरसाइकिल) थी. पिताजी मुझे पेट्रोल के लिए 60 रुपये देते थे. मैं उस रुपये से उप्पल स्टेडियम तक पहुंचने का प्रबंधन करता था, जो मेरे घर से काफी दूर था."