'पानी छलके' पर जब नाचीं सपना चौधरी तो इंटरनेट पर उड़ा गर्दा, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
ABP News
सपना चौधरी का लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग 'पानी छलके' इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
सपना चौधरी आज इंडस्ट्री में किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना अपने देसी डांस अंदाज को लेकर फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. वहीं सपना भी खुद फैंस के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखना बखूबी जानती हैं.
सपना चौधरी एक सोशल मीडिया लवर हैं और हमेशा नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि उनके एक वीडियो ने यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. यह वीडियो और कोई नहीं बल्कि उनके हरियाणवी सॉन्ग 'पानी छलके' का है. दर्शक सपना चौधरी के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.