पानी की किल्लत से जूझ रहा राजस्थान का ये जिला, दो विभागों की लड़ाई में अटकी मदद
ABP News
रेलवे का तर्क है कि उसकी तरफ से समय पर वाटर ट्रेन के रैक्स जोधपुर मंगाए जा चुके थे, लेकिन जलदाय विभाग को इनमें पानी का लदान करने के लिए तकनीकी कारणों से कुछ और समय चाहिए.
पानी की जबरदस्त किल्लत से जूझ रही पाली की जनता को ट्रेन से मिलने वाले पानी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. पंद्रह अप्रैल से जो ट्रेन पानी के रैक लेकर जोधपुर से रवाना होनी थी उसका फेरा अब टल गया है. जलदाय विभाग और रेलवे इसके लिए एक दूसरे पर दोष मढ़ रहे है. ट्रेन अब 17 अप्रैल को चलेगी या 18 अप्रैल को ये भी अब तक तय नही हुआ है.
रेलवे का तर्क है कि उसकी तरफ से समय पर वाटर ट्रेन के रैक्स जोधपुर मंगाए जा चुके थे, लेकिन जलदाय विभाग को इनमें पानी का लदान करने के लिए तकनीकी कारणों से कुछ और समय चाहिए. दूसरी तरफ जलदाय विभाग का दावा है कि उसे अगर पूर्व निर्धारित दिन 13 अप्रैल को वाटर ट्रेन के रैक मिलते तो ट्रेन को तय तारीख 15 अप्रैल को पाली के लिए रवाना किया जा सकता था, लेकिन ये वाटर ट्रेन 14 अप्रैल को उनके सुपुर्द की गई. इसके चलते जलदाय विभाग पानी का लदान करने में कम से कम दो दिन और मांग रहा है.