पानी कि किल्लत पर बीजेपी का प्रदर्शन, विजय गोयल बोले- दिल्ली सरकार टैंकर माफिया के साथ भ्रष्टाचार में मिली हुई है
ABP News
प्रदर्शन में शामिल इलाके की कुछ महिलाओं का कहना है कि घर में पानी नहीं आ रहा, दिन में आधा घंटा पानी आता है, उसमें किरायेदार पानी भरेगा या मकान मालिक.
नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर में पानी की समस्या को लेकर आज बीजेपी ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी की पूर्व निगम पार्षद श्याम बाला सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठीं, जिनका समर्थन करने के लिए बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पहुंचे. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने जमकर हिस्सा लिया और मटका सिर पर रख कर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खूब नारेबाज़ी भी की. पानी की समस्या को लेकर बीजेपी नेता विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए दिल्ली में पानी की कमी की वजह दिल्ली सरकार की प्लानिंग में कमी को बताया. उन्होंने कहा, "पूरी दिल्ली से मुझे पानी की कमी को लेकर फ़ोन आते हैं. लोग आरओ लगवाकर भी साफ पानी नहीं पी पा रहे हैं. दिल्ली में पाइपलाइन डली नहीं है, गंदा पानी आ रहा है. यह सरकार टैंकर माफिया के साथ भ्रष्टाचार में मिली हुई है."More Related News