![पाक PM इमरान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के फोन का इंतजार, व्हाइट हाउस ने दिया करारा झटका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/08/26095319/imran-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पाक PM इमरान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के फोन का इंतजार, व्हाइट हाउस ने दिया करारा झटका
ABP News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में शिकायत की थी कि एक 'व्यस्त' राष्ट्रपति बाइडेन ने उनसे बात करने की जहमत नहीं उठाई.
वॉशिंगटन: जो बाइडेन ने इसी साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभाला है. बाइडेन ने तब से एक बार भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन नहीं किया है. अब इस पूरे मसले पर पहली बार व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी किया गया है. व्हाइट हाउस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वह इस बात का 'अनुमान' नहीं लगा सकतीं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब बात करेंगे.
हालांकि, दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर बातचीत हो रही है. हाल ही में अमेरिकी मीडिया के साथ इंटरव्यू में इमरान खान ने शिकायत की थी कि एक 'व्यस्त' राष्ट्रपति बाइडेन ने उनसे बात करने की जहमत नहीं उठाई, हालांकि वॉशिंगटन को अफगानिस्तान को स्थिर करने में पाकिस्तान का समर्थन चाहिए था.