पाक PM इमरान खान आज रात देश को करेंगे संबोधित, पहले करेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
ABP News
पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में इमरान खान की पार्टी के 155 सदस्य हैं. इमरान को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है.
पाकिस्तान में सियासी संकट बना हुआ है. माना जा रहा है जल्द ही इमरान खान सरकार गिर जाएगी. सियासी संकट के बीच आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान देश को संबोधन करेंगे. ये जानकारी इमरान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने कही है. हालांकि एक दिन पहले भी इमरान के संबोधन की बात कही गई थी लेकिन बाद में टाल दिया गया.
फवाद हुसैन ने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' इससे पहले एक ट्वीट में फवाद हुसैन ने कहा था, 'प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है, जो आज दोपहर प्रधानमंत्री आवास में होगी.'
More Related News