पाक पीएम इमरान ख़ान बोले, नवाज़ शरीफ़ का पैसा भारत में पड़ा है - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
इमरान ख़ान ने नवाज़ शरीफ़, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और पीडीएम प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान को निशाना बनाते हुए कहा कि तीन चूहे उनका शिकार करने निकले हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला किया है. अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि तीन चूहे उनका शिकार करने निकलें हैं जो ख़ुद शिकार हो जाएंगे.
इमरान ख़ान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ पर हमला करते हुए कहा, "नवाज़ शरीफ़ ने नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ एक बार भी बात नहीं की, बल्कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को निर्देश दिया कि भारत के ख़िलाफ़ कोई बयान जारी नहीं दिया जाए. वजह यह है कि नवाज़ शरीफ़ का पैसा भारत में भी पड़ा है."
इमरान ख़ान ने नवाज़ शरीफ़ के अलावा पूर्व राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और पीडीएम के प्रमुख मौलाना फ़ज़लुर्रहमान को निशाना बनाते हुए कहा, "एक इनस्विंग यॉर्कर से तीनों डाकुओं की विकेट गिरा दूंगा. यह तीनों धमकी देते हैं कि हमारे ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के केस खोले गए तो तुम्हारी सरकार गिरा दूंगा."
इमरान ने आगे कहा, "सरकार तो बहुत छोटी चीज़ है, मैं तो इसके लिए जान भी दे सकता हूं. क्योंकि मैं बुराई के ख़िलाफ़ जिहाद कर रहा हूं."