![पाक ने चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस पर हुए हमले के लिए भारत, अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया](https://c.ndtvimg.com/2021-07/kbbp6e1s_pakistan-bus-blast-afp_625x300_15_July_21.jpg)
पाक ने चीनी इंजीनियरों को ले जा रही बस पर हुए हमले के लिए भारत, अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया
NDTV India
उल्लेखनीय है कि इस हमले में नौ चीनी इंजीनियर सहित 13 लोग मारे गये थे. यह हमला 14 जुलाई को ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासु इलाके में हुआ था, जहां एक चीनी कंपनी सिंधु नदी पर 4,300 मेगावाट बिजली पैदा करने वाली पनबिजली परियोजना पर काम कर रही है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले महीने एक बस पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे भारत और अफगानिस्तान का हाथ था. उल्लेखनीय है कि इस हमले में नौ चीनी इंजीनियर सहित 13 लोग मारे गये थे. यह हमला 14 जुलाई को ऊपरी कोहिस्तान जिले के दासु इलाके में हुआ था, जहां एक चीनी कंपनी सिंधु नदी पर 4,300 मेगावाट बिजली पैदा करने वाली पनबिजली परियोजना पर काम कर रही है. बस जब चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को लेकर निर्माणधीन दासु बांध के स्थल पर जा रही थी तभी उसमें विस्फोट हो गया और गहरे नाले में गिर गई थी.More Related News