)
पाक छोड़कर भारत आईं, पेड़ के नीचे रहीं...अब चलाती हैं 8000 करोड़ रुपये की कंपनी, जानें- कौन हैं?
Zee News
Success Story: रजनी बेक्टर का जन्म 1940 में कराची (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. उनके शुरुआती साल लाहौर में बीते, लेकिन 1947 में भारत के विभाजन के दौरान उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया. विभाजन ऐसा दौर था, जिसने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. रजनी का परिवार उन लोगों में से था जिन्हें अपना घर छोड़कर भारत में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Success Story: महिला उद्यमी भी देश दुनिया में नाम कर रही हैं. अपनी कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और नए विचारों के माध्यम से असाधारण सफलता प्राप्त कर रही हैं. किरण मजूमदार शॉ और इंदिरा नूयी जैसे नाम प्रसिद्ध हैं, लेकिन कई अन्य महिलाओं ने भी जमीन से उठकर संपन्न व्यवसाय बनाए हैं. ऐसी ही एक प्रेरक महिला हैं रजनी बेक्टर, जिन्होंने मिसेज बेक्टर फूड स्पेशलिटी लिमिटेड की स्थापना की. 20,000 रुपये से व्यवसाय शुरू करने से लेकर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कंपनी का नेतृत्व करने तक का उनका सफर उनकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है.