पाक-चीन पर आर्मी की होगी पैनी नजर, डेडिकेटेड सर्विलांस सैटेलाइट के लिए 4 हजार करोड़ का प्रस्ताव मंजूर
ABP News
उपग्रह GSAT 7B के लिए परियोजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ साझेदारी में अंजाम दिया जाएगा. इससे चीन-पाक बॉर्डर पर नजर रखी जा सकेगी.
रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने मंगलवार को चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan Border) के साथ सीमाओं पर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक डेडिकेटिड सर्विलांस सेटेलाइट (Dedicated Surveillance Satellite) के लिए 4,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक ने मंगलवार को भारतीय सेना (Indian Army) के लिए भारत में डेडिकेटिड सेटेलाइट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
उपग्रह GSAT 7B के लिए परियोजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ साझेदारी में अंजाम दिया जाएगा. इससे भारतीय सेना को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने में मदद मिलेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी निगरानी बढ़ाई है.