
पाक को अपने विदेश मंत्री के बयान पर देनी पड़ी सफ़ाई
BBC
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के एक बयान को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के एक बयान को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है. इस स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के लिए कोई पसंदीदा पक्ष नहीं है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट और अफ़ग़ान तालिबान पर विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के बयान को ग़लत तरीक़े से समझा गया है. शनिवार को मुल्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क़ुरैशी ने अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को नियंत्रित रखने की ज़रूरत पर बात की थी. सोशल मीडिया और अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया में क़ुरैशी की इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस के हवाले से रिपोर्ट छपी है- क़ुरैशी ने कहा कि तालिबान हालात को नियंत्रित करने में सक्षम है जबकि अफ़ग़ानिस्तान सरकार ऐसा करने में समर्थ नहीं है.More Related News