पाक आर्मी के आगे झुके प्रधानमंत्री इमरान खान, नए ISI चीफ की नियुक्ति को दी मंज़ूरी
ABP News
New ISI Chief: आज इमरान खान और पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के बीच मुलाकात हुई. जिसमें नए आईएसआई डीजी को लेकर फैसला हुआ.
New ISI Chief: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उसी शख्स को आईएसआई का चीफ नियुक्त करना पड़ा है, जिसे 4 अक्टूबर को पाकिस्तानी आर्मी ने आईएसआई के डायरेक्टर जनरल के तौर पर नियुक्त किया था. आर्मी ने करीब तीन हफ्ते पहले लेफ्टिनेंट जनरल नदीन अहमद को आईएसआई का नया चीफ बनाया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस फैसले पर अपनी मुहर नहीं लगाई थी, जिसके बाद आर्मी और पाक प्रधानमंत्री आमने सामने आ गये थे. हालांकि अब इमरान खान ने ISI चीफ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है.
नियुक्ति को लेकर आज इमरान खान और पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के बीच मुलाकात हुई. जिसमें नए आईएसआई डीजी को लेकर फैसला हुआ. नए आईएसआई चीफ नदीह अंजुम 20 नवंबर 2021 से पदभार संभालेंगे. नदीम अंजुम वर्तमान आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जन फैज़ हमीद की जगह लेंगे.