
पाकिस्तान के कराची शहर में हमलावरों की फायरिंग में चीनी नागरिक घायल
NDTV India
मास्क पहने बाइक पर सवार दो हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को ले जारी कार पर फायरिंग की. यह नागरिक, शहर के नजदीक स्थित फैक्टरी में काम करते हैं. इस हमले में एक शख्स की बांह में चोट आई है. कराची के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस प्रमुख जावेद अकबर रियाज ने AFP को बताया, घायल की हालत स्थिर है. किस्मत से उसके शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से में चोट नहीं आई.
पाकिस्तान के कराची शहर (Pakistan's Karachi city) में बुधवार को चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए ताजा हमले में कम से कम एक चीनी व्यक्ति (Chinese national) घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मास्क पहने बाइक पर सवार दो हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को ले जारी कार पर फायरिंग की. यह नागरिक, शहर के नजदीक स्थित फैक्टरी में काम करते हैं. इस हमले में एक शख्स की बांह में चोट आई है. कराची के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट पुलिस प्रमुख जावेद अकबर रियाज ने AFP को बताया, 'घायल की हालत स्थिर है. किस्मत से उसके शरीर के महत्वपूर्ण हिस्से में चोट नहीं आई.' चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लि झेन ने भी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'चीन इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और इस बारे में जांच की जा रही है.' उन्होंने कहा, 'यह घटना अपने आप में अकेला मामला है. हमें पूरा विश्वास है कि पाकिस्तानी पक्ष देश में चीनी नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.'More Related News