पाकिस्तान: सोशल मीडिया पर छाया कोर्ट का फ़ैसला, क्या कह रहे लोग
BBC
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर सोशल मीडिया पर कोई चुटकी ले रहा है तो कोई सवाल उठा रहा है.
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर क़ासिम सूरी के फ़ैसले को असंवैधानिक करार दे दिया. सुप्रीम कोर्ट का ये फ़ैसला इमरान सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को 9 अप्रैल को असेंबली का सत्र बुलाने और अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश भी दिया है. अब सबकी निगाहें अविश्वास प्रस्ताव पर टिक गई हैं क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के पास विश्वास साबित करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है.
लेकिन, सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आते ही उसे लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई हैशटैग चलने लगे.
किसी ने कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है तो किसी ने कोर्ट पर बिका होने का आरोप तक लगा दिया. कुछ लोगों ने इसके लिए अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया.
इस मामले पर इमरान समर्थक ट्विटर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और न्यायपालिक पर सवाल उठा रहे हैं. इसमें कुछ सेलिब्रिटी भी हैं.