पाकिस्तान से 24 साल पहले भारत आया शख्स जासूसी केस में गिरफ्तार, मिल चुकी थी भारतीय नागरिकता
AajTak
पाकिस्तान से आए जिस शख्स को जासूसी के आरोप में गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है, उसे 2006 में नागरिकता मिल गई. इसके बाद वह 2022 की शुरुआत में अपने माता-पिता से मिलने पाकिस्तान गया. कथित तौर पर वहां वीजा प्रक्रिया और अपने माता-पिता के घर पर डेढ़ महीने रहने के दौरान उसका ब्रेनवाश किया गया.
गुजरात एटीएस ने तारापुर से एक पाकिस्तानी जासूसी एजेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के बाद राज उगलवाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लाभसंकर माहेश्वरी मूल रूप से पाकिस्तानी हिंदू है. जो फर्टिलिटी इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ 1999 में भारत आया था. शुरुआत में वह तारापुर में अपने ससुराल में रहा. उसने वहां कई दुकानें खोलीं और उसका अच्छा खासा कारोबार हो गया.
भारत में लाभसंकर 2006 में नागरिकता मिल गई. इसके बाद वह 2022 की शुरुआत में अपने माता-पिता से मिलने पाकिस्तान गया. कथित तौर पर वहां वीजा प्रक्रिया और अपने माता-पिता के घर पर डेढ़ महीने रहने के दौरान उसका ब्रेनवाश किया गया. तभी से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में है.
पुलिस ने यह भी बताया कि व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद आरोपी ने सिम कार्ड पाकिस्तान भेजा था और इसके बदले उसे पैसा मिला था. एमआई, गुजरात एटीएस और एयर एयरफोर्स इंटेलीजेंस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है.
पुलिस के मुताबिक एक व्हाट्सएप नंबर के जरिए सुरक्षा बलों के जवानों के एंड्रॉइड मोबाइल हैंडसेट में 15 अगस्त के पहले हर घर तिरंगा अभियान के नाम पर 'apk' एंड्रॉइड एप्लिकेशन डाउनलोड करने का मैसेज आया था. इसके अलावा उन नंबरों पर आर्मी स्कूलों के अफसर बनकर ये भी मैसेज किया गया कि अभी लोग अपने बच्चे के साथ राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर अपलोड करें.
जांच में पता चला की आरोपी लाभसंकर महेश्वरी ने ये भारतीय नंबर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को उपलब्ध कराया कराया था. आरोपी के मोबाइल की फोरेंसिक जांच से पता चला की इस वॉट्स एप नंबर का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोग कर रहे थे और सुरक्षा में तैनात जवानों के मोबाइल से खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए उनके मोबाइल को हैक कर रहे थे.
ये भी शक है कि पाकिस्तानी एजेंसी आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) की वेबसाइट या एंड्रॉइड एप्लिकेशन 'डिजीकैंप्स' जिसका उपयोग फीस जमा करने के लिए किया जाता है. उसके जरिए एपीएस के छात्रों और उनके अभिभावकों से जुड़ी जानकारी हासिल करने में कामयाब रही है. एपीएस वे स्कूल हैं, जो भारतीय सेना के सहयोग से एक निजी संस्था आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के अंतर्गत आते हैं.
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.