
पाकिस्तान से प्रशिक्षण, आतंकियों से रिश्ता, जानें- यासीन मलिक के बारे में सबकुछ
Zee News
एनआईए ने मलिक को 2019 की शुरुआत में गिरफ्तार किया था. मलिक पर साल 2017 में दर्ज आतंक के वित्तपोषण संबंधी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोर्ट ने टेरर फंडिंग के दोषी जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. यासीन मलिक को दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा 10 अन्य मामलों में 10 साल के कठोरतम कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनपर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
यासीन मलिक ने पाकिस्तान में आतंकियों के साथ प्रशिक्षण लिया था. इसके अलावा कश्मीर में अलगाववादियों का प्रमुख चेहरा भी बनकर उभरा था. यासीन मलिक पिछले तीन दशकों में सीमा से सटे अशांत क्षेत्रों में कई तरह के कारणों से सुर्खियों में बना रहा.
More Related News