
पाकिस्तान से आए हिंदू प्रवासी परिवारों के लिए बिजली कनेक्शन की याचिका का केंद्र ने किया विरोध
ABP News
दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान से पलायन करके आए हिंदुओं के दो सौ परिवार सेना की एक जमीन पर 'अवैध' शिविरों में रह रहे हैं.
केंद्र ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा है कि पाकिस्तान से पलायन करके आए हिंदुओं के 200 परिवार उत्तर दिल्ली में सेना की एक जमीन पर ‘अवैध’ शिविरों में रह रहे हैं और उनके लिए बिजली कनेक्शन की याचिका को गलत समझकर खारिज कर देना चाहिए. केंद्र ने कहा कि अगस्त 2018 में उसने कथित भूमि को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को हस्तांतरित करने के लिए मंजूरी दी थी और वहां अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहा है.
आदर्श नगर क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड मैदान में रह रहे हैं 200 परिवार
More Related News