
पाकिस्तान सियासी संकट: सुप्रीम कोर्ट में संसद और संसद में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर बहस, किसने क्या कहा?
BBC
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार देर रात नेशनल असेंबली में इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और वो सत्ता से बाहर हो गए.
पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव सोमवार को होगा. संयुक्त विपक्ष ने शहबाज़ शरीफ़ को उम्मीदवार बनाया है, वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी उम्मीदवार हैं.
इसके पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में इमरान ख़ान सरकार सत्ता से बाहर हो गई. इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद) में शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ पेश किये गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बजाय अदालत की कार्यवाही और उस फ़ैसले पर बहस शुरू हुई जिसमें संसद को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए कहा गया था.
नेशनल असेंबली के स्पीकर ने शनिवार को घोषणा की कि वो सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का पालन करेंगे लेकिन नेशनल असेंबली में कोर्ट के फ़ैसले को लेकर असहमति पर बहस शुरू हो गई.
आइए हम भी देखते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में पांच दिन तक चली कार्यवाही में क्या उतार-चढ़ाव आये और ये भी समझने का प्रयास करते हैं कि किस पक्ष के वकील ने कोर्ट के सामने किस तरह अपना पक्ष रखा.