
पाकिस्तान: सिंधु आयोग की बैठक में आज शामिल होगा भारत, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
ABP News
पाकिस्तान में आज सिंधु आयोग की बैठक की शुरुआत होने जा रही है जो तीन मार्च तक चलेगी. इस स्थायी सिंधु आयोग की सालाना बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज सिंधु आयोग की बैठक की शुरुआत होने जा रही है जो तीन मार्च तक चलेगी. इस स्थायी सिंधु आयोग की सालाना बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद ये पहली बार होगा कि तीन महिला अधिकारी भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी जो बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर भारतीय आयुक्त को सलाह देंगी.
प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम और विदेश मंत्रालय से संबंधित सक्सेना के सलाहकार शामिल होंगे. पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व वहां के सिंधु जल आयुक्त सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह करेंगे. भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल होने के लिए 28 फरवरी को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ और चार मार्च को लौटेगा.