
पाकिस्तान: सऊदी ऑयल रिफ़ाइनरी बलूचिस्तान के ग्वादर में क्यों नहीं बनाई जाएगी?
BBC
सऊदी क्राउन प्रिंस की तरफ़ से घोषित की गई इस परियोजना में कई समस्याएं आ रही हैं जिनके कारण इस ऑयल रिफ़ाइनरी को अब हब में बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है.
सऊदी अरब की तरफ़ से पाकिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में ऑयल रिफ़ाइनरी बनाये जाने की घोषणा की गई थी.
लेकिन अब इस परियोजना को सीपेक का गेटवे कहे जाने वाले ग्वादर के बजाय कराची के पास बलूचिस्तान के एक तटीय शहर हब में स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है.
इस परियोजना में शामिल एक से अधिक सरकारी और राजनीतिक पदाधिकारियों ने पुष्टि की है कि सऊदी क्राउन प्रिंस की तरफ़ से घोषित की गई इस परियोजना में कई समस्याएं आ रही हैं जिनके कारण इस ऑयल रिफ़ाइनरी को अब हब में बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है.
ग़ौरतलब है कि फरवरी 2019 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पाकिस्तान यात्रा के दौरान पाकिस्तान में सऊदी अरब की तरफ़ से 20 अरब डॉलर के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे.
जिनमें सऊदी अरब की तरफ़ से बलूचिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में रिफ़ाइनरी लगाने का भी समझौता किया गया था.