पाकिस्तान: शहबाज़ शरीफ़ बने पीएम, भारत से रिश्तों पर क्या होगा असर?
BBC
कई दिनों तक चली सियासी उठापटक के बाद, पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल ली है. नए पीएम के साथ मोदी सरकार के रिश्ते कैसे होंगे?
इमेज स्रोत, Getty Images
"पाकिस्तान कश्मीरियों का है और कश्मीरी पाकिस्तान के हैं... कश्मीर में कल जो कुछ हुआ है, उस पर चर्चा के लिए हम सब यहाँ मौजूद हैं. आर्टिकल 35A के तहत कश्मीर का जो स्पेशल स्टेटस था उसको ख़त्म करके मोदी सरकार ने कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया है. कश्मीर की वादी में निहत्थे मुसलमानों का दिन रात ख़ून बह रहा है."
ये शहबाज़ शरीफ़ के उस भाषण का अंश है जो उन्होंने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 6 अगस्त, 2019 को दिया था. यानी कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के एक दिन बाद.
उस वक़्त पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष थे और सदन में विपक्ष के नेता के तौर पर बोल रहे थे.
तीन साल बाद, उनका कश्मीर पर दिया गया नया बयान एक बार फिर से सुर्खियों में है.