पाकिस्तान: शनिवार रात इमरान ख़ान के आवास पर आख़िर क्या-क्या हुआ?
BBC
जब नेशनल असेंबली का सत्र इफ़्तार के लिए स्थगित किया गया, तो देश के प्रधानमंत्री का आवास अचानक गतिविधियों का केंद्र बन गया. आख़िर उस दौरान क्या-क्या हुआ.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामे के बीच शनिवार की रात पीएम आवास में असामान्य हचलच देखी गई.
इस दौरान कुछ ऐतिहासिक फ़ैसले और घटनाएं हुईं जिन्हें कैमरे में क़ैद किया गया, हालांकि ज़्यादातर गतिविधियां बंद कमरों में ही हुईं.
शनिवार को पूरे दिन संसद भवन गहमागहमी का केंद्र रहा, कभी भाषण हुए, तो कभी सत्र स्थगित करके सरकार के सदस्य, विपक्षी सदस्य और नेशनल असेंबली स्पीकर के बीच बातचीत होती रही.
लेकिन शाम को जब नेशनल असेंबली का सत्र इफ़्तार के लिए स्थगित किया गया तो अचानक से देश का प्रधानमंत्री आवास गतिविधि का केंद्र बन गया.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने क़ानूनी और राजनीतिक सलाहकारों, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर और कुछ नौकरशाहों के साथ संघीय कैबिनेट की एक आपातकालीन बैठक बुलाई.