![पाकिस्तान वायु सेना को बलूचिस्तान में एक नए एयर बेस की ज़रूरत क्यों पड़ रही है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15117/production/_118659268_c92a55da-54b5-49a0-bf23-2da804b26dfe.jpg)
पाकिस्तान वायु सेना को बलूचिस्तान में एक नए एयर बेस की ज़रूरत क्यों पड़ रही है?
BBC
स्थानीय मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि नसीराबाद ज़िले में बनाया जाने वाला एयर बेस वास्तव में अमेरिकी सेना के अनुरोध पर बनाया जा रहा है और एयर बेस का उपयोग अमेरिका ही करेगा.
पाकिस्तानी वायु सेना ने पुष्टि की है कि वह बलूचिस्तान प्रांत में एक नया हवाई अड्डा (एयर बेस) बनाने पर विचार कर रही है. नसीराबाद ज़िले के उपायुक्त ने बीबीसी को बताया कि वायु सेना ने इस संबंध में भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासन से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्हें नसीराबाद के नौताल क्षेत्र में भूमि का निरीक्षण कराया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, यह ख़बर एक ऐसे समय में सामने आई है, जब पेंटागन यानी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी डेविड एफ़ हॉलवे ने कहा है कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अपनी सेना का समर्थन करने के लिए, अपनी हवाई और ज़मीनी सीमाओं के उपयोग की अनुमति दे दी है. एएफ़पी के मुताबिक़, अमेरिका के इंडो-पैसिफ़िक अफ़ेयर्स के सहायक सचिव डेविड एफ़ हॉलवे ने पिछले सप्ताह अमेरिकी सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति को बताया था, कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा. क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान में शांति बहाल करने में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका है.More Related News