![पाकिस्तान: लाहौर में धार्मिक पार्टी टीएलपी का हंगामा, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15D6A/production/_118105498_gettyimages-1232303028.jpg)
पाकिस्तान: लाहौर में धार्मिक पार्टी टीएलपी का हंगामा, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक
BBC
लाहौर में रविवार को तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यकर्ताओं ने एक डीएसपी समेत कई अधिकारियों को बंधक बना लिया था जिन्हें बातचीत के बाद छुड़ाया गया.
पाकिस्तान में धार्मिक पार्टी तहरीक-ए-तब्बैक के समर्थकों ने रविवार को लाहौर में प्रदर्शन किया जिस दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई. उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को अग़वा भी कर लिया था. पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री शेख रशीद ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि लाहौर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने जिन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया था उन्हें छुड़ा लिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद ये संभव हुआ और वार्ता सोमवार को भी जारी रहेगी. इससे पहले रविवार को लाहौर में एक पुलिस प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि नवाँकोट के डीएसपी उमर फारूक बलूच सहित दूसरे पुलिसकर्मियों को प्रतिबंधित टीएलपी ने रविवार को बंधक बना लिया था. उन्होंने बताया कि रविवार को पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया और सैकड़ों लोगों को ट्रकों में भरकर बाहर निकाला गया. धार्मिक संस्था रूवित-ए-हिलाल समिति के पूर्व अध्यक्ष मुफ्ती मुनीब-उर-रहमान ने पूरे मामले पर सरकार के रवैये के विरोध में सोमवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इसका समर्थन करने की अपील की है.More Related News