
पाकिस्तान में सियासी संकटः विपक्षी चक्रव्यूह का घेरा सख़्त, इमरान ख़ान अब क्या करेंगे?
BBC
इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ एकजुट हुए विपक्ष का दावा है कि विश्वास मत पर प्रधानमंत्री की हार तय है. गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा-ओवर की अंतिम गेंद तक मुक़ाबला करेंगे
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को सत्ता से हटाने के लिए बने विपक्षी गठबंधन की सियासी सरगर्मियां तेज़ हैं.
बुधवार को इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने भी विपक्ष से हाथ मिला लिया है.
राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि एमक्यूएम-पी के विपक्ष के साथ चले जाने के बाद इमरान ख़ान के पास विश्वास मत हासिल करने लायक संख्या नहीं रह गई है. हालांकि, सरकार ऐसे दावों को ख़ारिज कर रही है.
इमरान ख़ान बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे लेकिन अंतिम समय में उनका संबोधन टाल दिया गया.
इमरान ख़ान एक ख़ुफ़िया खत भी पत्रकारों के साथ साझा करने वाले थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.