![पाकिस्तान में सरकार इतनी उलझन में क्यों है? वुसअत का व्लॉग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/630D/production/_125275352_p0cc111c.jpg)
पाकिस्तान में सरकार इतनी उलझन में क्यों है? वुसअत का व्लॉग
BBC
पाकिस्तान की राजनीति अस्थिरता के दौर से गुज़र रही है. इस्लामाबाद में अभी कौन किसके साथ है और कब ये साथ छूट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. देखिए वुसअतुल्लाह ख़ान का व्लॉग.
पाकिस्तान की राजनीति अस्थिरता के दौर से गुज़र रही है. इस्लामाबाद में अभी कौन किसके साथ है और कब ये साथ छूट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता.
पाकिस्तान सरकार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चल रही है या फिर प्रधानमंत्री भवन से, इस बात को लेकर भी संशय है.
वहीं दूसरी तरफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सियासी तेवरों में भी कमी आती दिख रही है.
इसकी वजह क्या है और पाकिस्तान की राजनीति की दिशा-दशा क्या है?
बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान.
More Related News