![पाकिस्तान में संसद की लड़ाई कोर्ट पहुंची, विपक्षी नेता गिलानी ने इमरान खान के समर्थक की जीत पर...](https://i.ndtvimg.com/i/2015-08/yousaf-raza-gilani-650_650x400_61440674761.jpg)
पाकिस्तान में संसद की लड़ाई कोर्ट पहुंची, विपक्षी नेता गिलानी ने इमरान खान के समर्थक की जीत पर...
NDTV India
गिलानी ने सीनेट के सभापति के चुनाव में सांजरानी की जीत की घोषणा को अमान्य करार देने की दरख्वास्त की है. इस विवाद की जड़ में खारिज किए गए सात वोट हैं, जो गिलानी के पक्ष थे, लेकिन उन्हें पीठासीन अधिकारी ने तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी (Former Prime Minister of Pakistan Yusuf Raza Gilani)ने कड़े मुकाबले में सीनेट के सभापति के चुनाव में विरोधी खेमे के प्रत्याशी की जीत को कोर्ट में चुनौती दी है. सीनेट (Senate) के वर्तमान सभापति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) के समर्थक सादिक सांजरानी (42) ने इस चुनाव में 68 वर्षीय गिलानी को हराया था. सादिक को इमरान खान के सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन प्राप्त था, जबकि गिलानी विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के संयुक्त उम्मीदवार थे.More Related News