
पाकिस्तान में श्रीलंका के नागरिक को भीड़ ने जलाया, इस्लाम की कथित तौहीन का मामला
BBC
पाकिस्तान के सियालकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को इस घटना की पुष्टि की है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट का है मामला.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में गुस्साई भीड़ ने कथित ईशनिंदा के आरोप में एक विदेशी नागरिक को पीट-पीट कर मार दिया और बाद में उसके शव में आग लगा दी.
सियालकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि मृतक की पहचान प्रिया नाथ कुमारा के रूप में हुई है. वह सियालकोट के वज़ीराबाद रोड स्थित एक निजी फैक्ट्री में एक्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
सियालकोट में अस्पताल के सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि बुरी तरह जले हुए शव को उनके पास लाया गया था. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक "शरीर लगभग राख हो गया है."
सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिनके सियालकोट के वज़ीराबाद रोड के होने का दावा किया जा रहा है.
इन वीडियो में एक व्यक्ति का जला हुआ शरीर देखा जा सकता है. कुछ वीडियो में भीड़ एक व्यक्ति को जलाते हुए दिख रही है.