![पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर बोले महिंदा राजपक्षे के बेटे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17102/production/_121966449_gettyimages-1228093006.jpg)
पाकिस्तान में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या पर बोले महिंदा राजपक्षे के बेटे
BBC
''असिस्टेंट कमिश्नर मोहम्मद मुर्तज़ा ने बताया है कि फ़ैक्ट्री की इमारत की मरम्मत का काम चल रह था, जब दीवार से कुछ पोस्टर हटाए गए. उनमें शायद ऐसे भी पोस्टर रहे हों जिन पर पैग़ंबर मोहम्मद का नाम लिखा था.''
पाकिस्तान के सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के मामले में श्रीलंका ने भी अपना दुख और ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है.
श्रीलंका के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि 'अगर चरमपंथी ताक़तें ऐसी ही आज़ादी से घूमेंगी तो यह किसी के साथ भी हो सकता है.'
नमल राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा, "चरमपंथी भीड़ के ज़रिए प्रियांथा दियावदाना की क्रूर हत्या समझ से बाहर है. हालांकि मैं प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के वादे की सराहना करूंगा, जो उन्होंने कहा है कि ज़िम्मेदार लोगों को सज़ा दी जाएगी. हमें सावधान रहना चाहिए कि अगर चरमपंथी ताक़तों को आज़ादी से घूमने की अनुमति होगी तो यह हर किसी शख़्स के साथ हो सकता है."
पाकिस्तान में हुई इस दर्दनाक घटना पर श्रीलंका का मीडिया भी दुख जता रहा है.