
पाकिस्तान में शिया मुसलमानों को क्या-क्या सुनना पड़ता है?
BBC
पाकिस्तानी शिया मुसलमान महिलाओं ने बीबीसी के साथ लंबी बातचीत में अपने उन अनुभवों को साझा किया जो उन्हें लगभग रोज़ाना झेलना पड़ता है.
"क्या शिया घोड़े की पूजा करते हैं?" "क्या हलीम में सुन्नी बच्चों का मांस मिलाया जाता है?" "क्या आप सबील के पानी में थूकते हैं?" "यार, बुरा मत मानना, लेकिन टीचर कह रही हैं कि आपको पहला कलिमा पूरा नहीं आता है, ज़रा सुना सकती हो?" ये वो सारी बातें हैं जो शिया समुदाय की पाकिस्तानी महिलाओं ने बीबीसी को इंटरव्यू के दौरान बताईं.More Related News