पाकिस्तान में शहबाज का बाउंसर, इमरान खान का गेम ओवर?
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर लाहौर में बवाल मचा हुआ है. उन्हें जनता का इतना सपोर्ट है कि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है. पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं. लाहौर पुलिस इमरान खान के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई और समर्थकों पर लाठियां बरसाई गईं. आखिर पाकिस्तान के इस हालात के लिए कौन जिम्मेदार? देखें.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.